जूनियर के राज में सीनियर की बोलती बंद

August 28 2016


यूपी की भगवा नेत्री कृष्णा राज जब से मंत्री बनी हैं, और उन्होंने महिला व बाल कल्याण मंत्रालय में बतौर राज्य मंत्री अपना कार्यभार संभाला है, उनके नाज-नखरों से मंत्रालय के अधिकारीगण सकते में हैं। उनकी पहली मांग थी कि उनको दफ्तर षास्त्री भवन के उसी फ्लोर पर आवंटित किया जाए, जहां उनकी सीनियर मंत्री मेनका गांधी का कमरा है। खैर, अधिकारियों ने काफी मषक्कत के बाद सीनियर मंत्री के बाजू में उनके जूनियर के लिए कमरा तैयार करवाया। सूत्र बताते हैं कि उसके बाद उन्होंने एक भारी-भरकम मांग रख दी की उन्हें सरकारी गाड़ी के तौर पर बड़ी सी एसयूवी गाड़ी चाहिए। तब उन्हें समझाया गया कि मंत्रियों के लिए मारुति की सियाज़ कार का प्रावधान है, उनकी सीनियर मंत्री मेनका गांधी भी अपने लिये इसी गाड़ी का इस्तेमाल करती हैं, पर फिर भी जब वो अपनी मांग से टस से मस नहीं हुयी तो बड़ी मुष्किल से उनके लिए एक इनोवा कार का जुगाड़ किया गया। पर इतने के बाद भी उनका दफ्तर आना कभी-कभार ही हो पाता है। सीनियर मंत्री परेषान हैं कि प्रधानमंत्री की उस आदेष की तामील कैसे हो जिसमें तमाम कैबिनेट मंत्रियों को पीएमओ से निर्देष आया है कि वे हर फाइल अपने जूनियर को अवष्य दिखायें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!