बड़बोले सिंधिया |
December 01 2016 |
कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेष में घूम-घूम कर कांग्रेस के पक्ष में अलख जगाने में जुटे थे। भिंड, मुरैना, छतरपुर, ग्वालियर, विदिशा में उनके कई कार्यक्रम हुए, इस क्रम में जब वे खजुराहो पहुंचे तो वहां खजुराहो से सटे बांदा के कार्यकर्त्ता भी पहुंचे थे। वे यूपी चुनाव का जायजा लेने बांदा के नेताओं से पूछने लगे। सो, उन्होंने अपने अंदाज में वहां जमा हुए कांग्रेस जनों से पूछा-’इस बार यूपी में क्या लग रहा है आप लोगों को?’ उन्हें उपस्थित भीड़ की ओर जवाब मिला-’अगर प्रियंका दीदी आ जातीं तो यहां भी माहौल बदलने में देर नहीं लगेगी।’ सूत्र बताते हैं कि सिंधिया साहब इस पर यूं ही अनायास बड़बड़ा उठे-’आप लोग कभी भी गांधी परिवार से ऊपर नहीं सोच पाते हैं।’ कहते हैं कि उपस्थित भीड़ में कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के एक नजदीकी रिश्तेदार भी मौजूद थे, उन्होंने यह खबर झटपट द्विवेदी जी तक पहुंचा दी, इस बात की भनक सोनिया गांधी को भी लगी और राहुल को भी। राहुल ने दिग्विजय सिंह से कहा कि वे इस बाबत सिंधिया से बात कर लें, फिर दिग्गी राजा ने बड़बोले सिंधिया को समझाया, तब जाकर ज्योतिरादित्य इस बात का इल्म हुआ कि उनसे एक बड़ी सियासी चूक हो गई है। |
Feedback |