…और अंत में |
September 03 2017 |
बवाना विधानसभा चुनाव में आप के हाथों हुई शर्मनाक हार को भाजपा पचा नहीं पा रही है, चुनांचे निकट भविष्य में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भाजपा का रूख हमलावर रह सकता है। आप से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा के तौर पर भाजपा ने अपना हथियार ढूंढ लिया है, जो इन दिनों केजरीवाल को निशाने पर रखकर एक बुकलेट तैयार कर रहे हैं, जिसमें सतेंद्र जैन व उनकी पत्नी पर सीबीआई जांच का हवाला देते हुए बुकलेट का शीर्षक दिया गया है-बंटी, बबली और केजरीवाल। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |