संगमा का डिनर

August 03 2014


नार्थ ईस्ट एमपी फोरम ने पीए संगमा के रूप में अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है, इस 30 जुलाई को संगमा के नई दिल्ली स्थित उनके औरंगजेब रोड सरकारी निवास पर उत्तर पूर्व के सांसदों के लिए एक रात्रि भोज का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजु, सोनोवाल समेत नार्थ ईस्ट के कोई 26 एमपी इस डिनर में शरीक हुए, सनद रहे कि राज्यसभा व लोकसभा सांसदों को मिलाकर नार्थ ईस्ट के कोई 40 एमपी इस फोरम के सदस्य हैं। संगमा के खास मित्रों में शुमार होने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह भी इस भोज में खास तौर पर शामिल हुए, मिसेज संगमा यानी सोराडीनी संगमा ने अपने हाथों से नार्थ ईस्ट के कुछ खास मांसाहारी व्यंजनों को तैयार किया था। इस डिनर में यह तय हुआ कि नार्थ ईस्ट के लोग अपना फुड व कल्चर देश के हर प्रांत में लेकर जाएंगे। और देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों को नार्थ ईस्ट देखने के लिए आमंत्रित करेंगे। स्वयं संगमा ने इस मौके पर एक ‘प्रेजेंटेशन’ दिया और बताया कि विभिन्न मंत्रालयों के बजट में से उसका 10 फीसदी हिस्सा कैसे उत्तर पूर्वी राज्यों पर खर्च हो। यानी मोदी पर दबाव बनाने की पूरी तैयारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!