उलझन में संघ

February 15 2015


भाजपा की दिल्ली में ऐसी बेरहम हार को संघ पचा नहीं पा रहा, चुनांचे हर दूसरे दिन दिल्ली चुनावी नतीजों को लेकर मंथन बैठकों को दौर जारी है। नई दिल्ली स्थित झंडेवालान के केषव कुंज में पिछले दिनों संघ के प्रमुख नेताओं मोहन भागवत, भैयाजी जोषी, दतात्रेय होसबोले, कृश्ण गोपाल, सुरेष सोनी आदि की मौजूदगी में भाजपा के तीन बड़बोले मंत्रियों स्मृति इरानी, निर्मला सीतारमण, रविषंकर प्रसाद की क्लास लगी। सनद रहे कि सीतारमण व रविषंकर ने अपनी चुनावी सभाओं में केजरीवाल को चोर कह दिया था, वहीं स्मृति ने केजरीवाल की षक्ल बंदर से मिला दी थी। और जोष-जोष में स्मृति आप नेता को देषद्रोही भी बता गई थीं। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्मृति ने 16, वैंकेया नायडू, पीयूश गोयल व धमेंद्र प्रधान ने 17, प्रकाष जावड़ेकर ने 11 और निर्मला सीतारमण ने 8 चुनावी सभाएं की थीं और अब तो यह बात किसी से छुपी नहीं रह गई कि इन नेताओं की सभाओं में बस गिनती के लोग जुटे थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!