शिवराज से नाराज संघ

September 04 2016


भोपाल में आहूत हुई संघ की महत्वपूर्ण बैठक में संघ के दो दिग्गज नेताओं भैयाजी जोशी और कृष्ण गोपाल का शिवराज सिंह चौहान के प्रति रुख किंचित कठोर था। सूत्र बताते हैं कि उस बैठक में जो सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम के पांच बजे तक चली, शिवराज को कई अप्रिय सवालों के जवाब देने पड़े। शिवराज के राज में पिछले 11 सालों में जिस तरह भ्रष्टाचार की खबरें आती रही और खासकर जिस तरह हालिया दिनों में व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच में तेजी आयी है वह शिवराज की पेशानियों पर बल डालने के लिए लिये काफी है। संघ की शिवराज को स्पष्ट चेतावनी के बाद प्रदेश भाजपा के अंदरुनी समीकरणों में बदलाव देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री की कुर्सी के नये दावेदारों ने दिल्ली और संघ की गणेश परिक्रमा अभी से शुरू कर दी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!