नार्थ ईस्ट व म्यांमार में संघ

December 07 2014


जब से कृष्ण गोपाल ने संघ की ओर से भाजपा की कमान संभाली है, संघ, भाजपा और मोदी सरकार के लिए उत्तर पूर्व और म्यांमार इसकी प्राथमिकताओं की सूची में शुमार हो गया है। इसकी एक खास वजह है कि पिछले एक दशक से नार्थ ईस्ट में कृष्ण गोपाल का काफी काम रहा है। वे नार्थ ईस्ट में संघ के प्रभारी भी रहे हैं। सो, पिछले 15 दिनों से कृष्ण गोपाल नार्थ ईस्ट में जमे रहे, सुरेश सोनी भी एक सप्ताह के लिए नार्थ ईस्ट गए, नार्थ ईस्ट में जमीनी स्तर पर संघ का काफी काम है। इसी के बैक ड्रॉप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संजीदगी के साथ बांग्लादेसी घुसपैठियों का मसला उठाया था, वहीं म्यांमार में भी कूटनीतिक तौर पर भारत ने तेजी से अपना असर बढ़ाया है, क्योंकि प्रकारांतर में नार्थ ईस्ट के कई आतंकी समूहों के लिए म्यांमार पनाहगार बन गया था, इसी को मद्देनजर रखते हुए ही संघ ने जमीनी तौर पर म्यांमार में काफी काम किया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!