संघ के यही नेता हैं उत्तराखंड-संकट के सूत्रधार

April 08 2016


उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार के तख्ता पलट की सियासी पटकथा को अंजाम तक पहुंचाने में भाजपा के एक संगठन मंत्री शिव प्रकाश की एक महती भूमिका मानी जा रही है। सूत्रों की माने तो संघ के समर्पित कार्यकर्त्ता रहे शिव प्रकाश ही बागी कांग्रेसी नेताओं हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा के बीच एक अहम कड़ी थे। कहते हैं कि एकबारगी ’ऑपरेशन हरीश रावत’ की योजना पर सहमति बनने के बाद शिव प्रकाश ने अपने भाई को मुरादाबाद से देहरादून शिफ्ट करवा दिया, जो कहीं न कहीं इस पूरी डील के केंद्र बिंदु बने। सूत्र बताते हैं कि इस बाबत शिव प्रकाश भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से कई बार मिले। शुरूआत में शाह का मानना था कि चूंकि बस साल भर ही उत्तराखंड में चुनाव होने हैं तो अभी रावत सरकार गिराने से जनता में इसका सही संदेश नहीं जाएगा। वैसे भी उत्तराखंड में भाजपा की वापसी हो रही है। इस पर भाजपा के इस संगठन मंत्री ने अपने पार्टी अध्यक्ष को भरोसा दिलवाया कि राज्य में एक बार हरीश रावत सरकार की विदाई से 6 महीने के अंदर परिस्थितियां बदल जाएंगी, और नई सरकार की जनप्रिय घोशणाएं भाजपा के चुनाव में जाने में सहायक बनेंगी, तर्क में दम था, सो शाह मान गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!