गडकरी भक्त निकले सहरावत

September 18 2016


कर्नल देवेंद्र सहरावत ने आम आदमी पार्टी से निकाले जाने की अगली सुबह पहला काम क्या किया? सूत्रों की मानें तो उन्होंने भूतल परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के घर पर उनके साथ सुबह का नाश्ता किया। दिल्ली के सियासी हालात को लेकर गंभीर राजनैतिक मंत्रणा हुई और फिर कर्नल साहब नितिन गडकरी की गाड़ी में साथ बैठकर प्रस्तावित पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के मुआयने पर निकल गए, मंत्री जी के साथ प्रोजेक्ट का जायजा लिया और साथ गए अधिकारियों की क्लास भी ली। जाहिर है वे एक नए राजनैतिक पाठ का ककहरा कंठस्थ करने में जुटे हैं, उनके नए शिक्षक संघ के रंग में रंगे हुए हैं, फिज़ाओं में एक नई सियासी गंध की बौराहट है और नए विचारों के अंकुर बस फूटने ही वाले हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!