किनारा होते सहाराश्री

November 30 2015


सहाराश्री सुब्रत राय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, कोर्ट के आदेश के बाद एक ओर जहां तिहाड़ में उनकी सुविधाओं में कमी कर दी गई है, जहां उन्हें चौबीसो घंटे इंटरनेट की सुविधायों से लैस एक लैपटॉप मुहैया कराया गया था और उनकी सुरक्षा में 34 जवान बहाल किए गए थे, कोर्ट के ताजा आदेश के बाद सहाराश्री को उनके पुराने सेल में वापिस भेज दिया गया है। पीएमएलए यानी प्रीवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट में भी उनकी पत्नी और दोनों बेटों पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों हुई छापेमारी के दौरान उनके प्राइवेट जेटए लंदन स्थित उनके होटल और अपार्टमेंट्स पर भी आंच आई है, इतना ही नहीं सूत्रों का दावा है कि पिछले दिनों सुब्रत के छोटे भाई जयव्रत के पुत्र जाग्रतो राय दुबई में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सच है जब मुसीबतें आती है तो बस एक ओर से नहीं आती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!