भगवा इरादों को पंख लगे

November 10 2014


यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वर्णिम उद्धोष के पल हैं, मोदी राज आते ही देश भर में इसकी तूती बोल रही है और पिछले तीन-चार महीनों में न सिर्फ संघ की नियमित शाखाओं का विस्तार हुआ है अपितु संघ स्वयंसेवकों की संख्या में भी खासा इजांफा हुआ है। माना जाता है कि मौजूदा वक्त में संघ और इसके आनुषांगिक संगठनों से जुड़े स्वयं सेवकों की संख्या देश-विदेश में कोई 50 लाख के आसपास है। संघ की कोशिश इस संख्या को 1 करोड़ के पार ले जाने की है। समझा जाता है कि संघ को मिल रहे गुरु दक्षिणा में भी बेतहाशा वृद्धि दर्ज हुई है। संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस दशहरे के मौके पर सिर्फ गुरु दक्षिणा के मद में संघ की आमद कोई 60 करोड़ के आसपास थी। अन्य स्त्रोतों से मिल रही मदद, अनुदान व चंदे की रकम को मिलाकर यह आंकड़ा सौ करोड़ के भी पार जाता है। संघ के पास इस वक्त कोई 3 हजार पूर्णकालिक प्रचारक हैं, जिनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी संघ उठाता है। इन दिनों बड़े कॉरपोरेट्स और अनिवासी भारतीय संघ को चंदा देने के मामले में जिस तरह की उदारता दिखा रहे हैं, कहना न होगा कि आने वाले दिनों में संघ के हौंसले और उसकी उड़ान को नए पंख लग सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!