वेंकैया के राज में राज्यसभा टीवी

December 19 2017


राज्यसभा टीवी, उप राष्ट्रपति सेक्रेटिएट और प्रसार भारती के सीईओ के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति के पास राज्यसभा टीवी के एडिटर इन चीफ का भी जिम्मा है। गैर आईएएस शशि शेखर दूरदर्शन और आरएस टीवी का पूरा चेहरा-मोहरा बदलना चाहते हैं, पर उप राष्ट्रपति सचिवालय शशि शेखर के इस रवैये से किंचित नाखुश नजर आ रहा है। सूत्र बताते हैं कि दरअसल वेंकैया नायडू अपने अधीनस्थ आने वाले राज्यसभा टीवी के एडिटर इन चीफ के पद पर अपने खासम खास रहे रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर डॉ. आईवी सुब्बा राव को बिठाना चाहते हैं, वे वर्तमान में उप राष्ट्रपति के सचिव भी हैं। वहीं इस पूरे मामले में नया पेंचोखम पीएमओ ने डाल दिया है, सूत्रों की मानें तो स्वयं पीएमओ अब आरएस टीवी पर अब अपना पूरा नियंत्रण चाहता है। इसी आपसी खींचातानी में आरएस टीवी गुजरात चुनाव को कवर करने के लिए अपनी टीम वहां नहीं भेज पाया, जबकि पहले यह तय हुआ था कि आरएस टीवी की कम से कम तीन से चार कैमरा टीम गुजरात चुनाव को कवर करेंगी और मैदाने जंग से सीधी रिपोर्ट भेजेंगी। पर शशि शेखर बनाम डॉ. राव की लड़ाई में यह हो न सका और अब यह आलम है कि दो बिल्लियों की लड़ाई में पीएमओ एक जज की भूमिका में अवतरित हो गया है और शिकार पर उसकी उतनी ही नज़र है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!