नए साल में बदलेगा मोदी कैबिनेट का चेहरा

December 06 2015


अपनी सरकार की प्रो-एक्टिव इमेज बनाने को बेकरार प्रधानमंत्री के लिए अपने कुछ मंत्रियों की सुस्ती और नकारेपन का बोझ उठाना आसान नहीं जान पड़ता। सूत्रों की मानें तो अगले वर्ष 14 जनवरी के बाद (जब खरमास समाप्त हो जाएगा) मोदी अपने मंत्रिमंडल में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, कई नए मंत्री सरकार में शामिल हो सकते हैं, कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं तो कईयों की पदोन्नति हो सकती है। इस बड़े फेरबदल का आधार मंत्रियों की ’परफॉरमेंस -रिपोर्ट’ होगी, जिसे पीएमओ खुद मॉनिटर कर रहा है। मंत्रियों के कामकाज की बाबत पार्टी अध्यक्ष के तौर पर भी वक्त-बेवक्त अमित शाह भी अपनी राय दिया करते हैं और समझा जाता है कि मोदी शाह की राय को खासी अहमियत भी देते हैं। शाह के अलावा मोदी अपने मंत्रियों के कामकाज पर अजित डोवल, नृपेंद्र मिश्र और पी के मिश्रा के मार्फत भी नज़र रखते हैं। पीएमओ बकायदा काम-काज के आधार पर हर मंत्री और उनके मंत्रालय की रेटिंग भी करता है। यह स्कोर ही किसी मंत्री की गद्दी बचाने या पदोन्नत होने में काम आने वाले हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!