केंद्रीय मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड

December 29 2014


प्रधानमंत्री को शनै: शनै: अपने कैबिनेट साथियों से निराशा हो रही है, उनकी सरकार को केंद्र की सत्ता में आए सात महीने से ऊपर हो गए, पर कई मंत्रालयों मसलन वित्त, स्वास्थ्य, मानव संसाधन, ऊर्जा, पेट्रोलियम, कॉमर्स के कार्य व फैसलों में परिस्थितिजन्य जड़ता हावी दिखाई दे रही है। मोदी का आग्रह 2015 के आम बजट को लेकर इसे किसानोन्मुखी बनाने का है, मोदी चाहते हैं कि यह बजट ग्रामीण भारत की समग्रता में बात करें, तमाम मंत्रालयों व मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पर पीएमओ की खास नजर है, और सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर रिपोर्ट कार्ड को सार्वजनिक भी किया जा सकता है, और तब कई मंत्रियों की छुट्टी भी मुमकिन है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!