राव की कांग्रेस से एलर्जी

February 14 2023


तेलांगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव विपक्षी एका का नया सिरमौर बनना चाहते हैं, पर वे यह भी चाहते हैं कि उनके इस विपक्षी एका के मंच पर कांग्रेस को कोई जगह मिले। सो, उनकी पूरी कोशिश है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जेडीएस के संग गठबंधन न हो। कमोबेश यही कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की भी भावना है, इसको लेकर राव की डीके से दो-तीन राऊंड की बात भी हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि राव ने अपने पैसों से मैसूर क्षेत्र में जेडीएस के लिए एक जनमत सर्वेक्षण भी कराया है, यह सर्वेक्षण बताता है कि मैसूर रीज़न में जेडीएस की सबसे ज्यादा सीटें आ रही हैं। दूसरे नंबर पर यहां कांग्रेस हैं और तीसरे नंबर पर भाजपा। मल्लिकार्जुन खड़गे निरंतर देवेगौड़ा के संपर्क में हैं, उन्होंने 30 जनवरी को देवेगौड़ा को जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता भी दिया था, जहां अपनी राहुल भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण का समापन कर रहे हैं। पर देवेगौड़ा ने वहां आने में असमर्थता जताते हुए, राहुल को अपनी शुभकामनाएं जरूर भेज दी हैं। वहीं भाजपा है जो देवेगौड़ा के पुत्र कुमारस्वामी के निरंतर संपर्क में हैं और उन्हें साथ आने को मना रही है। कुमारस्वामी भी कांग्रेस के बजाए भाजपा को ज्यादा पसंद करने वालों में शुमार हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!