टीएमसी में भगदड़, बीजेपी में गड़बड़

January 04 2021


जिस रफ्तार से दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है और पार्टी के कई बड़े नेता टीएमसी को अलविदा कह बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं, उससे पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं की धुकधुकी बढ़ा दी है, क्या पता कब किसका टिकट कट जाए। कभी ममता के बेहद करीबियों में शुमार होने वाले टीएमसी सरकार के मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया तो उनके समर्थक विधायकों का भी भगवा पार्टी में आने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे आसनसोल के एक बाहुबली नेता और टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी भी भाजपा के पाले में आ गए। यह बात आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को बेहद नागवार गुजरी है और उन्होंने आनन-फानन में अपनी भावनाओं का इजहार अपने फेसबुक वॉल पर किया है, बाबुल ने जितेंद्र तिवारी की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि ’जिन लोगों ने मेरे कार्यकर्ताओं की पिटाई की, उन्हें मारा, पीटा उनका मैं बीजेपी में आने का विरोध करता हूं।’ सुना यह भी जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो के समर्थक जितेंद्र तिवारी के भाजपा में आने का ऐलान करते बैनर-पोस्टर फाड़ रहे हैं। सच पूछिए तो इस मामले में बाबुल अकेले नहीं हैं, पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं की एक बड़ी तादाद है जो मानते हैं कि टीएमसी और अन्य पार्टियों से ऐन चुनाव के पहले भाजपा में आने वाले नेता उनकी और उनके
समर्थकों की टिकट पाने की संभावनाओं को धूमिल कर रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!