…और अंत में |
January 05 2014 |
नमो पर बाबा रामदेव के ‘यू टर्न’ से भाजपा भौच्चक है और कांग्रेस चौकस, सूत्र बताते हैं कि ‘आप’ की चुनावी सफलता से उत्साहित बाबा शीघ्र ही अपनी पॉलिटिकल पार्टी या मंच लांच कर सकते हैं। वैसे भी बाबा भाजपा हाईकमान से इस बात को लेकर नाराज हैं कि भगवा पार्टी बाबा के चार समर्थकों को लोस टिकट देने को राजी नहीं। पर भाजपा बाबा को हरिद्वार से चुनाव लड़ाने को तैयार है। |
Feedback |