मंदिर निर्माण की तिथि आगे खिसकी |
July 01 2020 |
विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख फिर से आगे खिसका दी है। राम मंदिर के लिए जो भूमि पूजन होना था उसे 2 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है, तर्क दिया जा रहा है कि लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हो गए 23 भारतीय सैनिकों की शहादत के नमन के लिए ऐसा किया जा रहा है, पर सूत्र बताते हैं कि विश्व हिंदू परिषद और मोदी सरकार के बीच चल रही कुछ पुरानी खटपट की वजह से ऐसा हुआ है, यह तारीख और भी आगे खिसकाई जा सकती है। |
Feedback |