राजनाथ का अंदाज़ेबयां

September 27 2015


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीआरपीएफ कमांडो की एक बैठक ले रहे थे, जिसका संदर्भ बिहार के आसन्न विधानसभा चुनाव से जुड़ा था। इस बैठक में यह भी तय हो रहा था कि जम्मू-कश्मीर या छत्तीसगढ़ यहां से कितने सीआरपीएफ ट्रूप को बिहार चुनावों के लिए मुक्त करना है। फिर कमांडरों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने एक बेहद पते की बात कही कि आप चुनावों में हमारे जवानों को निडरता से काम करने को कहिएगा जिससे चुनाव एक भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके, पर उन्हें अति उत्साह दिखाने की जरूरत नहीं है। सनद रहे कि ऐन चुनावों के दिन पोलिंग बूथ पर बिहार पुलिस के बजाए कमान इन्हीं केंद्रीय रक्षा बलों के पास होती है, जिसकी वोटिंग ट्रेंड सेट करने में एक महती भूमिका हो सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!