राजनाथ का राज

October 12 2015


भले ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संघ के खासे दुलारों में शुमार होते हैं, पर बतौर गृह मंत्री राजनाथ का आचरण वाकई नई मिसाल कायम कर रहा है। एक ओर जहां पूरा उत्तर प्रदेश भाजपा दादरी प्रकरण के राजनैतिक दोहन में जुटा था, साध्वी से लेकर योगी, योगी से लेकर संगीत सोम और यहां तक कि केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान भी इस उबलते माहौल को हवा देने में लगे थे, राजनाथ सिंह ने यूपी सरकार को फौरन एक कड़ी एडवाइज़री जारी करते हुए उससे कहा कि राज्य सरकार को बगैर किसी राग-द्वेश के फौरन दोषियों की पड़ताल करनी चाहिए और उन्हें धर दबोचना चाहिए, इस मामले में केंद्र सरकार पूरी तौर पर उनके समर्थन में हैं। राजनाथ के इस एडवाइज़री के राजनीतिक निहितार्थ भी तलाशे जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि उन्हें भली-भांति इस बात का इल्म था कि चाहे वह संजीव बालियान हों या संगीत सोम, ये दोनों अध्यक्ष जी यानी अमित शाह को कितने प्रिय हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!