राजा के निशाने पर राजनाथ

August 31 2014


साफ-सुथरी राजनीति का रिकार्ड रखने वाले राजनाथ सिंह के पुत्र को लेकर जब कंट्रोवर्सी सार्वजनिक हुई तो इसके तार कहीं न कहीं पीएमओ से जुड़े पाए गए। जिस दक्षिण भारतीय पत्रकार की वेबसाइट पर यह खबर सबसे पहले देखी गई उसे पीएमओ में नंबर दो पी.के.मिश्रा का करीबी बताया जाता है। इस दक्षिण भारतीय पत्रकार ने पंकज सिंह से जुड़ी खबर अपने साइट पर डालने के 3 घंटे के अंदर इसे डिलीट भी कर दिया, पर यह खबर तब तक तेजी से वायरल हो चुकी थी। भाजपा के करीबी माने जाने वाले एक न्यूज चैनल ने भी इस खबर को प्रमुखता से चलाया। बाद में भले ही पीएमओ से खंडन आ गया हो पर तब तक इस बड़े ठाकुर नेता का मान मर्दन हो चुका था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!