दांव पर राजनाथ

March 22 2016


आने वाले यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति अभी से स्पष्ट कर दी है कि वह यूपी चुनाव में अपने प्रधानमंत्री की साख दांव पर नहीं लगाएगी। बिहार में इसका हश्र देखकर टीम अमित शाह ने यूपी चुनाव में कद्दावर ठाकुर नेता राजनाथ सिंह का चेहरा सामने रखने का फैसला किया है। भगवा पार्टी ने अभी मंडल स्तर पर छह रैलियां घोशित की हैं, समझा जाता है इन रैलियों में मोदी के बजाए शाह और सिंह की जोड़ी सामने रहेगी। चंद रोज़ पूर्व पश्चिमी यूपी के चार विधायक मिठाई का डिब्बा लेकर राजनाथ सिंह के घर पहुंचे और उनका मुंह मीठा कराया कि ’अब तो बस आप ही हैं हमारे नेता’पर राजनाथ के लिए यह मिठाई न निगलते बन रही थी और न उगलते। जाने-अनजाने अंदर ही अंदर उन्हें यह भय सता रहा है कि मोदी निर्देशित टीम शाह कहीं उन्हें यूपी में बलि का बकरा बनाने का इरादा तो नहीं रखती है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!