जीजा रॉबर्ट से दूरी बना रहे हैं राहुल

December 15 2017


दिल्ली के एक बड़े अखबार समूह के समिट में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने पहले से हामी भर दी थी, यह जानते हुए कि स्टेज लूटने के हुनर में माहिर मोदी और ओबामा जैसे वक्ताओं की मौजूदगी में उनका अपना आभामंडल क्षीण हो सकता है। राहुल को इस चर्चित समिट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शामिल होना था, वैसे भी ज्योतिरादित्य के इस अखबार समूह की मालकिन से पुराने पारिवारिक रिश्ते हैं। राहुल और ज्योतिरादित्य के लिए आयोजकों ने सबसे आगे की पंक्ति में दो कुर्सियां आरक्षित करवा दीं। इसी कार्यक्रम में रॉबर्ट वाड्रा को भी शामिल होना था, उनकी कुर्सी राहुल की कुर्सी के पीछे लगाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि कार्यक्रम में पहले वाड्रा तशरीफ लाए, कथित तौर पर उन्होंने आयोजकों से निवेदन किया कि राहुल ने उन्हें साथ की कुर्सी पर बैठने को कहा है, उन दोनों के दरम्यान कुछ जरूरी बातचीत होनी है। चुनांचे आयोजकों ने राहुल की एक तरफ की कुर्सी वाड्रा को बैठने के लिए दे दी। सूत्रों की मानें तो जब राहुल ज्योतिरादित्य के साथ वहां पहुंचे तो अपने बगल की कुर्सी पर पहले से वाड्रा को विराजमान देखकर किंचित असहज हो गए। राहुल पूरे समय ज्योतिरादित्य से मुखातिब रहे और उनसे गुफ्तगू करते रहे, वहीं अपेक्षित भाव की असहजता को समेटे रॉबर्ट पूरे समय अपने मोबाइल में व्यस्त रहे। तो क्या इससे यह समझा जाए कि सार्वजनिक रूप से वाड्रा से दूरी बनाए रखना चाहते हैं राहुल?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!