राहुल के नए साइबर स्पंदन को आकार देती दिव्या

October 30 2017


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया में एक नए अवतार में सामने आए हैं, अब वे मोदी सेना को उनकी ही भाषा में जवाब देने में सिद्दहस्त होते जा रहे हैं, आखिर कौन है वो जिसने सोशल मीडिया में कांग्रेस के कुंद हथियार को एक नई धार मुहैया करा दी है, बहुत से लोग अब इस नाम को जानने लगे हैं, यह कन्नड़ फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री दिव्या स्पंदन उर्फ रमैया है, जिन्होंने गुजरात चुनाव की पूर्व बेला में कांग्रेस बनाम भाजपा की वर्चुअल जंग को बेहद मारक और आक्रामक बना दिया है। अपनी अमेरिका यात्रा से पूर्व ही राहुल गांधी ने कांग्रेस के आईटी सेल के प्रमुख दीपेंद्र हुड्डा को चलता कर उसकी जगह रमैया को पार्टी के आईटी सेल की कमान सौंपी है। दिव्या उर्फ रमैया पहले भी दीपेंद्र हुड्डा की टीम में थीं पर उनकी बातों को अब तलक कान नहीं दिया जा रहा था, दीपेंद्र हुड्डा अपने तरीके से आईटी सेल को हेंडल कर रहे थे। राहुल मंडली को भी पिछले काफी समय से ऐसा लग रहा था कि दीपेंद्र प्रतिक्रिया देने में देर कर रहे हैं, शायद यही वजह है कि मोदी की आर्मी राहुल को सोशल मीडिया पर आसानी से ट्रोल कर देती थी, पर जब से रमैया ने मोर्चा संभाला है राहुल की सोशल मीडिया के पंख निकल आए हैं। रमैया ने इसका आगाज़ गुजरात चुनाव की पृष्ठभूमि में इस जुमले को उछाल कर किया कि-’ विकास, गांदो थायो छे’ यानी गुजरात में विकास पगला गया है। उसके बाद तो मोदी की तर्ज पर राहुल ने भी जुमलेबाजी की नई मिसाल गढ़ दी, जिसमें जीएसटी को ’गब्बर सिंह टैक्स’ पुकारना भी शामिल था। कांग्रेस का यह दांव चल निकला है और दिव्या की गाड़ी भी चल पड़ी है। राहुल ने दिव्या को फ्री-हेंड दे दिया है कि वो आईटी सेल को मनचाहा आकार और विचार दे सके, चुनांचे कांग्रेस के आईटी सेल में पहले जहां 10-15 फीसदी लड़कियां या महिलाएं काम करती नज़र आती थीं, आज करिश्माई रूप से यह तादाद बढ़कर 70-80 फीसदी तक पहुंच गई है। आईटी सेल का आकार भी लगभग दोगुना हो गया है। अपनी नई साइबर सेना से लैस राहुल अब न केवल बेहद हमलावर मुद्रा में हैं, बल्कि वे भाजपा को उसी की बोली में जवाब देना भी सीख गए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!