राहुल की कंघी पीसी का सर |
January 25 2014 |
पिछले हफ्ते आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की बैठक में हंसी व ठहाकों की लहर दौड़ गई जब अपने भाषण के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी के उस मंझे जुमले को आज़माते हुए प्रमुख विपक्षी दल भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नमो पर चुटकी लेते हुए कहा-‘इनकी मार्किटिंग स्किल्स का तो मैं भी कायल हो गया हूं, ये तो इतने बड़े सेल्समैन हैं कि वे गंजे को भी कंघी बेच दें।’ राहुल का यह कहना था कि पूरे हॉल में ठहाके गूंज गए, पर राहुल इतने पर ही नहीं चुप हुए, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा-‘अब तो मैदान में कुछ नए लोग भी आ गए हैं, उनकी चतुरता देखिए वे गंजों को नया हेयर कट देने में जुटे हैं’ फिर से हॉल में ठहाकों की गूंज सुनाई देने लगी, वहां मौजूद हर व्यक्ति ठठाकर हंस रहा था, सिवाए पी.चिदंबरम के जो इन हिंदी कहावतों का अर्थ नहीं समझ पा रहे थे। उनके बगलगीर थे कांग्रेस अध्यक्षा के राजनैतिक सचिव अहमद पटेल, जिन्होंने बातों व इशारों में चिदंबरम को इन हिंदी कहावतों का अंग्रेजी तर्जुमा समझाया, जब तक पीसी को बात समझ में आई और उन्होंने हंसना शुरू किया तब तक हॉल में मौजूद नेतागण हंसना बंद कर चुके थे। |
Feedback |