अमेठी को ‘बाय’ राय बरेली को ‘हाय’ कह सकते हैं राहुल

December 14 2013


यह तो वही बात हुई कि दिल्ली का जला अमेठी में भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है, चार राज्यों में मुंह की खाने के बाद अमेठी में बह रही बयार भी युवराज-विरोध के महक से बौरायी हुई है। अभी-अभी तुरंत कांग्रेस ने अमेठी व राय बरेली के लोगों का मूड भांपने के लिए एक जनमत सर्वेक्षण करवाया है, जिसमें अमेठी में सपा व बसपा के अघोषित सहयोग के बावजूद भाजपा के संजय सिंह से राहुल गांधी ने बेहद मामूली बढ़त बनाई हुई है, वहीं कहीं राय बरेली की रायशुमारी में सोनिया मैया पर जनता जनार्दन का भरोसा कायम है। सो, अब कांग्रेस में यह गंभीर विचार-मंथन का दौर चल रहा है कि क्यों न राहुल गांधी 2014 का लोकसभा चुनाव अमेठी की बजाए राय बरेली से लड़ें, क्योंकि राय बरेली में प्रियंका गांधी ने काफी वक्त लगाया है, यहां के लोगों से मेल-जोल बनाए रखा है। वैसे भी अगर सोनिया संजय सिंह के खिलाफ अमेठी से मैदान में उतरती हैं तो इसका उन्हें एक मनोवैज्ञानिक लाभ मिल सकता है क्योंकि उन्होंने पहले भी संजय सिंह को 3 लाख वोटों के अंतर से हराया हुआ है, आम आदमी पार्टी की निगाहें भी अमेठी सीट पर बनी हुई हैं वह यहां से कुमार विश्वास को उतारना चाहती है जिन्हें सियासी मामा लगाने में महारथ हासिल है, पर आप के लिए भी राहुल की तुलना में सोनिया के लिए चुनौती उछालना आसान नहीं होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!