अमेठी में राहुल इफेक्ट!

May 26 2015


आदिम जादू की स्मृतियां भर रह गई हैं शेष, जो अनगढ़ यथार्थ से टकराकर खुल रही है परत दर परत, यह भाजपा के एक महामंत्री की आंखों-देखी है वे उसी रोज सड़क मार्ग से अंबेडकर नगर जा रहे थे, जिस रोज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी आगमन था, भाजपा नेता ने देखा कि रास्ते में आने वाले हैदरगढ़, गौरीगंज, इन्होना और मुसाफिरखाना में राहुल के लिए जर्बदस्त भीड़ जुटी थी, हजारों की भीड़, जो स्वतर्:स्फूत थी। वहीं दूसरी ओर भाजपा के स्थानीय नेता अपनी केंद्रीय नेत्री स्मृति ईरानी के दौरे को सफल बनाने के लिए पिछले 15 दिनों से जुटे थे, स्थानीय किसानों के बीच यह तुर्रा भी उछाला गया कि स्मृति के साथ कृषि मंत्री भी आ रहे हैं किसानों को उनकी बर्वाद हो गई फसलों के मुआवजे का चेक बांटने। अमेठी में ठाकुरों के एक गांव में एक पुराने भाजपाई के घर मंत्री जी के लिए सभा रखी गई, जिसमें बस गिनती के लोग जुटे। उसी सभा में गांव के एक पुराने स्वतंत्रता सेनानी एक पंडित जी को बोलने के लिए माइक दी गई, पर माइक संभालते ही उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया और महंगाई के लिए केंद्र सरकार को कोसने लगे तो उनसे जबरन माइक वापिस ले लिया गया, सभा में हंगामे का माहौल बना रहा। और उन्हीं आंदोलित लम्हों को हथेलियों में समेट कटु स्मृति लिए मंत्री जी दिल्ली लौट आईं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!