राहुल सब समझते हैं

February 12 2017


किसी बात से नाराज़ तो हैं राहुल गांधी जो उन्होंने कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक में आने से मना कर दिया और कह दिया कि वे यूपी में चुनाव प्रचार में बिजी हैं। उन्हें ब्रीफ करने और साथ ही मनाने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद को भेजा गया। सूत्र बताते हैं कि गुलाम नबी ने राहुल के घर पहुंच कर सबसे पहले उन्हें यह सूचना दी कि अब तो अखिलेष ने भी कह दिया है कि सपा-कांग्रेस का यह गठबंधन 2019 तक जारी रहेगा। पर इस बात पर खुष होने के बजाए राहुल उखड़ गए, बोले कभी-‘कांग्रेस देष की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी हुआ करती थी। आज उसे दक्षिण में किसी द्रविड़ पार्टी का सहारा चाहिए होता है। यूपी में 2019 में हम सपा के जूनियर पाटर्नर बनकर लड़ेंगे और वे हमें मेहरबानी करके गठबंधन की 20 सीटें दे देंगे, बिहार में भी महागठबंधन की हमें 6 सीटें मिल जाएंगी, झारखंड में 4, फिर क्या बचेगा हमारे पास, 2019 में हम बस गिनती की सीटों पर ही लड़ पाएंगे, आखिर कब तक हम पैरासाइट बनकर जीएंगे।’ राहुल की बातों में दम था, गुलाम नबी ने भी समझ लिया कि हालिया दिनों में राहुल की राजनीतिक परिपक्वता में इज़ाफा हुआ है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!