चले रघुवर निवेश जुटाने

July 31 2016


झारखंड से बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों का पलायन हो रहा है। उद्योगपतियों की आम शिकायत है कि उन्हें न तो जमीन वाजिब दाम पर मिल रही है, साथ ही राज्य में बिजली-पानी का भयंकर संकट है और नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कुशल मजदूर मिलना भी टेढ़ी खीर है। इन बातों से बेखबर झारखंड के उत्साही मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने राज्य में आगामी 16-17 फरवरी को बड़े पैमाने पर ‘ग्लोबल इनवेस्टर मीट’ की अलख जगा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री अपने खास चार्टर्ड विमान से देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्राएं कर रहे हैं और संभावित निवेशकों को आमंत्रण देने का ताना-बाना बुन रहे हैं। जबकि हर बड़े उद्योगपति और पीएसयू की झारखंड में उपस्थिति पहले से ही देखी जा सकती है, यहां टाटा, बिड़ला, अदानी, जिंदल, सेल, एनटीपीसी, कोल इंडिया की पहले से उपस्थिति है। फिर भी लालफीताशाही की चपेट में आकर 22 माईन्स पहले से बंद हैं जो निवेशकों की चिंता की मुख्य वजह बनी हुई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!