राधा मोहन का ऑपरेशन-बागी

October 12 2015


बिहार चुनाव नित्य दिन नए सियासी उबाल ले रहा है, चुनावी जंग पर जुबानी जंग हावी है, बात राजनीति की लक्ष्मण रेखा लांघने पर आ टिकी है, सो भाजपा के चतुर सुजान अमित शाह ने पार्टी की पूरी रणनीति को कई परतों में बांट दिया है। मोदी का नाम, चेहरा और उनकी राजनैतिक अस्मिता दांव पर है, अमित शाह ने तय किया हुआ है कि इस चुनाव में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, सो न सिर्फ पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का बल्कि एनडीए गठबंधन के साथियों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, पैसे और मीडिया प्रबंधन में केंद्रीय मंत्री और जेटली करीबी पीयूष गोयल की सबसे महती भूमिका देखी जा सकती है। केंद्र के कोई दर्जन भर मंत्रियों के हिस्से 10-15 विधानसभा सीटें आबंटित है, जहां की सीधी रिपोर्ट वे शाह को दे रहे हैं। एक सबसे अहम जिम्मा मोदी के करीबी माने जाने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को दी गई है, उनका एकमेव कार्य पार्टी असंतुष्टों पर साम-दाम-दंड किसी भी भांति लगाम कसना है। वे एक-एक कर के पार्टी के बागियों से मिल रहे हैं और उन्हें पटाने का भरसक यत्न कर रहे हैं। भाजपा से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी राधा मोहन को पार्टी ने यही जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसको उन्होंने बखूबी अंजाम दिया। और यहां तो घर की बात है, इनमें से कई बागियों को तो राधा मोहन निजी तौर पर जानते हैं, चुनांचे उन्हें संभालना उनके लिए कहीं ज्यादा आसान है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!