मोदी के लिए पंजाबी गाना

February 07 2021


किसान आंदोलन की तीव्रता और पंजाब में उसके असर की व्यापकता को देखते हुए आसन्न पंजाब चुनाव में मोदी की लोकप्रियता को नया आसमां मुहैया कराने के लिए, कुछ शानदार गानों का निर्माण हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि इन गानों का कुल बजट 14 करोड़ रूपयों के आसपास है। सूत्र यह भी बताते हैं कि इन गानों को तैयार करने की जिम्मेदारी पंजाबी संगीत के तीन चमकते सितारों को सौंपी गई है। यह तिकड़ी है जानी जोहन, बी प्राक और अरविंद खेड़ा की, इन तीनों ने देसी मेलोडीज़ नामक कंपनी बनाई हुई है। इस टीम के अगुआ हैं भठिंडा के 31 साल के जानी जोहन, जो गीतकार और म्यूजिक कंपोजर हैं, बी प्राक यानी प्रतीक बच्चन जो चंडीगढ़ के रहने वाले एक नामचीन गायक हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार के लिए ’ फिलहाल…’ और ’केसरी’ फिल्म में ’तेरी मिट्टी में…’ जैसे हिट गाने गाए हैं, इस टीम के एक अन्य प्रमुख सदस्य हैं अरविंद खेड़ा जो इन गानों के म्यूजिक वीडियो बनाते हैं, ’फिलहाल’ गाने को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया है। पीएम मोदी की इमेज को प्रोजेक्ट करने के लिए यह तिकड़ी दिन-रात काम कर रही है, क्योंकि पंजाब विधानसभा चुनाव में अभी मात्र एक वर्ष का समय जो बचा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!