प्रोफेसर का भगवा कनेक्षन |
January 23 2017 |
कांग्रेसी नेताओं का दर्द है कि दरअसल प्रोफेसर रामगोपाल ही उनकी राहों में रोड़े अटका रहे हैं और किंचित वे भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। इसकी वजह बताते हुए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का मानना है कि प्रोफेसर साहब व उनके पुत्र का नाम नोएडा के कुचर्चित यादव सिंह मामले में पहले ही आ चुका है और यह मामला फिलवक्त सीबीआई के पास है। प्रोफेसर रामगोपाल की अमित शाह के बेहद खासमखास माने जाने वाले पत्रकार हेमंत शर्मा से दांत कटी रोटी वाली दोस्ती है, नोएडा के सेक्टर 44 में रहने वाले हेमंत शर्मा के पड़ोसियों ने अक्सर प्रोफेसर साहब को शर्मा जी के घर आते-जाते देखा है। सो, यह माना जा रहा है कि भगवा मंशाओं व आकांक्षाओं को परवान चढ़ाने में हेमंत शर्मा एक महती भूमिका निभा रहे हैं। और जाने-अनजाने कांग्रेस का खेल भी खराब कर रहे हैं। |
Feedback |