प्रियंका कांग्रेस की नई रणनीतिकार

February 23 2016


प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के नए रणनीतिकारों में शामिल हो गई हैं, उन्होंने न सिर्फ 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव का मोर्चा संभाल रखा है, अपितु हर महत्त्वपूर्ण मसले पर वह राहुल को अपनी अहम राय से भी अवगत करा रही हैं। कन्हैया मसले पर राहुल की रणनीतियों को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी कहते हैं प्रियंका ने उठा रखी है, चुनांचे चाहे राहुल का जेएनयू दौरा हो या फिर ’यूपी-यात्रा’ सूत्र बताते हैं कि राहुल को वहां जाने के लिए प्रियंका ने ही मनाया, जबकि स्वयं राहुल बिना किसी जल्दबाजी के फिलहाल हवा का रुख भांपना चाहते थे। यूपी चुनाव को लेकर भी प्रियंका ने कांग्रेस की संभावनाओं को आंकने के लिए एक नामचीन सर्वेक्षण एजेंसी से वहां एक बड़ा जनमत सर्वेक्षण करवाया है। सूत्रों की माने तो पिछले दिनों नई दिल्ली के जवाहर भवन में प्रियंका की इस एजेंसी के कर्णधारों से एक लंबी मुलाकात हुई, जहां प्रियंका ने सीट दर सीट इन सर्वेक्षण नतीजों पर चर्चा की। कहते हैं प्रियंका ने इस एजेंसी से कहा है कि वह यूपी चुनाव में सही प्रत्याशी ढूंढने में भी उनकी मदद करे, इस पूरी मुलाकात में प्रियंका की चिंता इस बात को लेकर ज्यादा थी कि किसी भी प्रकार से यूपी में कांग्रेस की सीटें भाजपा की सीटों से ज्यादा आनी चाहिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!