डोभाल का जयंत पर भरोसा

July 17 2017


चीन और भारत के रिश्तों में आई कड़ुवाहट को दूर करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने विदेश सेवा के एक पूर्व अधिकारी जयंत प्रसाद का चयन किया है। सूत्र बताते हैं कि जयंत प्रसाद के चीन के बेहतर रिश्ते हैं और विदेश सेवा से सेवा निवृत्त होने से पहले ये अफगानिस्तान, अल्जीरिया, जेनेवा और नेपाल में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं। ये काफी अरसे तक संयुक्त राष्ट्र में भी काम कर चुके हैं। फिलवक्त ये दिल्ली स्थित एक डिफेंस अध्ययन और रिसर्च संस्था के डायरेक्टर जनरल हैं। इनकी पत्नी भी 1976 बैच की आईएएस अफसर हैं। 1976 में विदेश सेवा में आने से पहले दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में इतिहास पढ़ाते थे। जयंत के पिता प्रोफेसर विमल प्रसाद एक जाने-माने अध्येता हैं, जो कई किताबें लिख चुके हैं और जिन्होंने लंबे समय तक जेएनयू में अध्ययन कार्य किया है। विमल प्रसाद के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से बेहद करीबी रिश्ते थे और चंद्रशेखर ने विमल प्रसाद को नेपाल में भारत का राजदूत भी नियुक्त किया था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!