पटरी से उतरी रेल, तो प्रभु ने कर दिया खेल

January 06 2016


जब से केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बड़े फेरबदल की आहट सुनी जा रही थी और कयासों के बाजार गर्म से गर्म होते जा रहे थे कि प्रधानमंत्री अपने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के काम-काज से खुश नहीं हैं, चुनांचे उन्हें मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल में ’ड्रॉप’ किया जा सकता है, तो प्रभु अपनी गद्दी बचाने की मशक्कत में जुट गए। सबसे पहले तो उन्होंने पीएम से मिलने का समय मांगा कि उनके समक्ष अपने काम-काज का ब्यौरा प्रस्तुत कर सकें, पर जब काफी जद्दोजहद के बाद भी पीएम ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया, तो प्रभु अपने परम मित्र मनोहर पर्रिक्कर की शरण में जा पहुंचे, सूत्र बताते हैं कि पर्रिक्कर उन्हें लेकर नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे, और पीएम के समक्ष मनोहर ने प्रभु का पक्ष रखते हुए यह दरखास्त की, अगर ऐन वक्त वे प्रभु को अपने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा देंगे तो फिर तो शिवसेना को एक बड़ा मौका हाथ लग जाएगा और वह प्रभु के जान के पीछे पड़ जाएगी। पीएम ने पर्रिक्कर के तर्कों से सहमत होते हुए, प्रभु को अभयदान का भरोसा दिया। अगली कैबिनेट की बैठक में पीएम ने जी खोल कर प्रभु और रेल मंत्रालय की तारीफ कर दी जो कहीं न कहीं इस बात के संकेत थे कि प्रभु पर पीएम की कृपा बरस चुकी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!