पीएम का साधु-संत कनेक्ट |
April 16 2018 |
मध्य प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साधु-संतों को उपकृत करने के मामले में भले ही सबसे आगे दिख रहे हों, पर सच्चाई बस इतनी भर नहीं है। देष भर के साधु संतों को साधने का अचूक मंत्र हमारे यषस्वी प्रधानमंत्री के पास है। सूत्र बताते हैं कि देष के शायद कोई विरले ही बड़े साधु-महात्मा रह गए हों मोदी जिनके संपर्क में न हों। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो रोज़ाना कोई 2-3 साधु-संत से पीएम की रोज़ बातचीत हो जाती है। कई बार तो उनसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की जाती है, और अगर किसी साधु-संत के यहां 20 हजार की भी भीड़ जुटने की उम्मीद दिखती है तो पीएम का कार्यक्रम वहां लग जाता है। |
Feedback |