पीके के गुरु मंतर पर उड़ान भरता अखिलेश का हेलिकॉप्टर |
February 12 2017 |
नीतीश कुमार के लिए बिहार विजय की परिकल्पना को साकार करने में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की महती भूमिका से सब वाकिफ हैं, ’बिहार-विजय’ की श्रेय की होड़ में वैसे भी पीके ने सबको पछाड़ दिया, सो उनके चाहने वालों की लाइन लग गई, प्रियंका गांधी ने उन्हें राहुल से मिलवा दिया, फिर वे राहुल के खास हो गए, राहुल ने पीके को कैप्टन से मिलवा दिया तो वे कैप्टन के खास हो गए, फिर राहुल ने उन्हें अखिलेश से मिलवा दिया और इन दिनों पीके अखिलेश के भी खास हो गए हैं। अब तो बकायदा वे अखिलेश के साथ उनके हेलिकॉप्टर में उड़ान भरते हैं और रास्ते भर अखिलेश को चुनावी टिप्स देते रहते हैं। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर एक बड़े अखबार की मालकिन गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद से टकरा गईं, पीके ने ताज़ा-ताज़ा वहीं से उड़ान भरी थी। इस पर उस अखबार की मालकिन ने इन दोनों सीनियर नेताओं से चुटकी लेते हुए कहा-’तो आज कल आप लोग भी इसी ‘फॉरेन रिटर्न’ लड़के (पीके) से राजनीति का ककहरा सीख रहे हो?’ इस पर सलमान ने नहले पर दहला जड़ते हुए कहा-’पहले हमें पता तो चले कि ये जनाब किसके साथ हैं।’ |
Feedback |