पीके से नाराज़ हैं नीतीश

February 12 2017


प्रशांत किशोर कभी नीतीश कुमार की आंखों के तारे हुए करते थे। पर सूत्र बताते हैं कि इन दिनों नीतीश और पीके के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों नीतीश ने बकायदा अपने दिल का दर्द पीके के समक्ष बयां भी किया। सूत्रों की मानें तो नीतीश ने पीके से कहा कि-’जब से तुम्हें मैंने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है, आप तो दिल्ली में ही जाकर बस गए हो, कभी क्या इसके बाद पांच दिन भी आपने पटना में गुजारे हैं?’ नीतीश जानते हैं कि उनके मंत्रिपद का दर्जा देने के बाद ही पीके को दिल्ली में घर और गाड़ी मिली है। सूत्र यह भी साफ करते हैं कि दरअसल पीके ने नीतीश को भरोसा दिलाया था कि वे जनता दल (यू) का अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन करा देंगे, नीतीश अपनी पार्टी के लिए गठबंधन की मात्र 10 सीटें चाह रहे थे, पर ऐन वक्त लालू यादव ने उनका खेल बिगाड़ दिया। सूत्र बताते हैं कि जब नीतीश के इरादे की भनक लालू को लगी तो उन्होंने फौरन अखिलेश से बतिया लिया और उनसे कहा कि अगर उन्हें वाकई गठबंधन करना है तो राजद से करें, जिसके पास नीतीश से ज्यादा संख्या में विधायक और सांसद हैं। दरअसल, पहले अखिलेश नीतीश से यूपी के कुर्मी बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार करवाना चाहते थे, पर लालू ने ऐसा होने नहीं दिया और अब नीतीश इसका ठीकरा पीके के सिर फोड़ रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!