पीके ने फूंकी कांग्रेस में नई जान |
August 07 2016 |
यूपी में कांग्रेस के नए प्रस्फुटन की आहट सुनी जा सकती है। चुनांचे जब मोदी के गढ़ में सोनिया ने रोड शो किया तो वाराणसी में उनका काफिला कई किलोमीटर तक भीड़ के रेलमपेल से सजा रहा, तो इसके चंद रोज पूर्व रविवार के दिन लखनऊ के रमा बाई आंबेडकर स्थल पर राहुल गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली तो भारी बारिश के बावजूद उसमें 50 हजार से ज्यादा लोग जुटे। इस कार्यक्रम को मूर्त्त रूप देने वाले प्रशांत किशोर की दक्षता देखते ही बनती थी। 65 फीट लंबा एक एक्सटेंडेड रैंप बनवाया गया, जिस पर चल कर राहुल गांधी कार्यकर्त्ताओं से मिलते, हाथ मिलाते और उनसे बतियाते देखे गए। समारोह स्थल पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए थे, कई जिमी जीप पर कैमरे लगे थे, 2 ड्रोन कैमरे तैनात थे, राहुल के साथ-साथ शीला दीक्षित और राज बब्बर ने भी पार्टी कार्यकर्त्ताओं के हर तरह के सवाल स्वीकार किए। राहुल से तो कई चुभते हुए सवाल पूछे गए, मसलन-‘आप तो यूपी आते ही नहीं है, दिल्ली में आपसे मिलना दूर की कौड़ी है, प्रियंका गांधी बस चुनावों के वक्त क्यों नज़र आती हैं? बाकी समय वह कहां रहती हैं? और अपने को सिर्फ अमेठी और रायबरेली तक ही क्यों सीमित रखती हैं? आदि-आदि।’ सबसे खास बात तो यह कि राहुल ने अप्रिय से अप्रिय सवालों के जवाब भी मुस्कुरा कर दिए, लखनऊ का मीडिया यह सारा नज़ारा देख कर हतप्रभ था। |
Feedback |