राहुल स्टेज लूट रहे हैं और दिल भी |
November 13 2017 |
नई दिल्ली स्थित पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की सालाना जनरल बॉडी मीटिंग का मौका था, यह पखवाड़े भर पहले की बात है। आयोजक गण इसमें सरकार के कुछ बड़े मंत्रियों को आमंत्रित करना चाहते थे, पर सरकार की ओर से ले देकर हाथ आए नितिन गडकरी, जिनका ट्रैक रिकार्ड आयोजकों को सकते में डालने के लिए काफी था, क्योंकि कई मौके ऐसे आए हैं चाहे वह कोई सरकारी कार्यक्रम हो या किसी मीडिया हाऊस का कॉन्क्लेव, गडकरी इसके होर्डिंग-पोस्टर में तो नजर आते हैं, पर कार्यक्रम में उनका दूर-दूर तक कोई आता-पता नहीं होता। चूंकि गडकरी को उद्घाटन समारोह में निमंत्रित किया गया था, चुनांचे आयोजकों ने समापन सत्र के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दरवाजा खटखटाया। दर भी खुला और दिल भी, चैंबर के तत्कालीन चैयरमैन को राहुल गांधी ने फौरन मिलने के लिए बुलाया और उनके साथ कोई 45 मिनट का वक्त गुजारा। राहुल चैंबर के इस आयोजन में शामिल हुए और वहां उपस्थित लोगों से दिल खोल कर बातें की। राहुल ने खुलकर मोदी व उनकी सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस सरकार में सारी पॉवर एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द कवायद करती है। इस पर सामने दर्शक दीर्घा में बैठे चैंबर के टूरिज्म कमेटी के चैयरमैन मुकेश गुप्ता ने सवाल उछाला कि ’आपके यूपीए के शासन काल में भी तो सारी पॉवर 10 जनपथ पर केंद्रित थी।’ सवाल सुनकर राहुल मुस्कराए और बोले-नहीं उस वक्त पीएमओ ही सारे निर्णय लेता था। शोर हुआ, तालियां बजीं और स्टेज लूटने का हुनर सीख रहे राहुल का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। |
Feedback |