| पासवान का गुस्सा सातवें आसमान पर |
|
August 30 2015 |
|
बिहार के धुंरधर दलित नेता रामविलास पासवान इन दिनों पीएमओ से खासे नाराज़ बताए जाते हैं, उनकी नाराजगी की सबसे बड़ी वजह है कि उनके मंत्रालय को अब भी उनकी पसंद का कोई सेक्रेटरी नहीं मिल पाया है, यही वजह है कि इन दिनों पासवान अपने विभाग से संबंधित तमाम जरूरी बैठकें अपने दफ्तर के बजाए 12 जनपथ स्थित अपने निवास पर ही कर रहे हैं। दूसरा पलीता अमित शाह ने उनकी महत्वाकांक्षाओं पर यह कहते हुए लगा दिया है कि अब उन्हें 40 के बजाए 25-30 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा, सूत्र बताते हैं कि अब पासवान ने भी तय कर लिया है कि अब वे सिर्फ अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में ही प्रचार करेंगे। वैसे भी जब से जीतन राम मांझी से भाजपा ने अपनी पेंगे बढ़ाई है, पासवान सीधे नीतीश व लालू पर हल्ला बोलने से भी कतरा रहे हैं। |
| Feedback |