रक्षा मंत्रालय का दस्तूर बदलना चाहते हैं परिक्कर

August 28 2016


देष के रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर एक नये अवतार में सामने आने को तैयार हैं। वे कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि अपनी उपस्थिति तारीखों में दर्ज करा सकें। सो, उन्होंने अपने करीबियों के समक्ष तुर्रा उछाला है कि उनके मंत्रालय में प्रोन्नति का आधार वरिष्ठता नहीं अपितु मेरिट होना चाहिए। उनका कहीं साफ तौर पर मानना है कि इस सीनिओरिटी की पॉलिसी की वजह से कई नाकाबिल लोग भी सर्वोच्च स्थान पर पहुंच जाते हैं। मौजूदा सेना प्रमुख दलबीर सुहाग के रिटायरमेंट की तारीख करीब आ रही है सोउनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी से कयासों का बाजार गर्म है और वरिष्ठता को देखते हुए इस बार अगले आर्मी चीफ के रूप में राजन बख्षी का नाम लगभग तय माना जा रहा है, चूंकि अगर परिक्कर इस बाबत कोई नयी पॉलिसी लेकर भी आते हैं तो उसे ड्राफ्ट होने में, मंजूरी मिलने में और लागू होने में किंचित वक्त लगेगां सो इस दफे के लिए राजन बख्षी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक षायद यही वजह है कि राजन बख्षी ने भी अपने पसंदीदा अधिकारियों के नाम अभी से षॉर्टलिस्ट कर लिये हैं कि इस्टर्न या वेस्टर्न कमांड का चीफ कौन होगा, उनके निजी ऑफिस का स्वरूप क्या होगां अब इस बार मंत्री जी चाह कर भी इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!