गर्म होगा संसद का शीतकालीन सत्र

October 30 2015


अगले महीने से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामीखेज होने के आसार हैं। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों की रणनीति बेहद साफ है कि मानसून सत्र के मानिंद ही शीतकालीन सत्र को चलने नहीं देना है। अगर एनडीए बिहार में जीत जाता है तो कम से कम लोकसभा में भाजपा व एनडीए एक आक्रामक रणनीति के साथ सामने आएगा और विपक्षी दलों पर पूरी मजबूती के साथ पलटवार करेगा। वहीं विपक्षी दलों के एजेंडे में ललित गेट यानी एक बार फिर से निशाने पर सुषमा, वसुंधरा, दादरी और बीफ, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, एनजेएसी एक्ट, आरक्षण पर संघ का नज़रिया, इन मुद्दों को विपक्ष संसद में उछाल सकता है। कांग्रेस ललित मोदी के इस एंगिल को भी जोर-शोर से उछाल सकती है कि मोदी सरकार ने कुछ ऐसी व्यूह रचना गढ़ी है कि ललित मोदी 8-10 साल आराम से विदेश में गुजार सके, सुषमा स्वराज को घेरने के लिए कांग्रेस पी चिदंबरम के ब्रिटिश काउंटरपार्ट को लिखे पत्र और उसके जवाब को पहले ही सार्वजनिक कर चुकी है, यानी सुषमा पर विपक्षी हमले का वार पहले से कहीं तल्ख़ रहने वाला है। सरकार के रणनीतिकारों ने भी जवाबी पलटवार की व्यूह रचना बुन ली है, यानी सत्ताधारी दल का जवाब भी उतना ही आक्रामक और पैना रहने वाला है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!