पप्पू पास नहीं हुआ

December 21 2015


महज़ एक चुनाव नतीजे से सियासी परिदृश्य किस कदर बदल सकता है, पप्पू यादव इसके एक नायाब उदाहरण हैं। वे मधेपुरा से लालू प्रसाद की राजद के सांसद हैं, पर इस दफे के बिहार चुनाव में उन्होंने भाजपा के इशारे पर लालू यादव की जड़ में मट्ठा डालने का काम किया। पर चुनावी नतीजों ने लालू-नीतीश की बम-बम करा दी, लौट के बुद्धु घर को आए, सूत्र बताते हैं कि बिहार के चुनावी नतीजों के बाद पप्पू ने कई-कई दफे लालू से मिलने का समय मांगा, पर लालू इसके लिए किंचित तैयार नहीं हुए। पिछले दिनों पार्लियामेंट में पप्पू पीएम से टकरा गए, पप्पू ने पीएम से आग्रह किया कि वे उनसे मिलना चाहते हैं, मिलकर कुछ बात करना चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी ने छूटते ही पप्पू यादव से कहा-’आपका बहुत सहयोग हो गया, अभी मिलना संभव नहीं हो पाएगा।’ पप्पू कभी हैरत से खुद को, तो कभी पीएम को देख रहे थे, यही पीएम थे, जो बिहार चुनाव से पूर्व उन्हें बुला-बुला कर मिल रहे थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!