70 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री के सबसे करीबी पंडित

July 18 2016


काशी के एक प्रकांड पंडित पंडित कृष्णमूर्त्ति धनपाठी, जो प्रधानमंत्री के बेहद करीबियों में बताए जाते हैं, इस 22 जुलाई को 70 वर्ष के हो जाएंगे। उनके दीर्घाघु जीवन के लिए 22 तारीख को प्रातः से वाराणसी में एक बड़े यज्ञ का आयोजन हुआ है, वस्तुतः यह आयुश मंत्र जप होगा, पंडित धनपाठी मूलतः दक्षिण के हैं, पर पिछली चार पीढि़यों से ये लगातार बनारस में बने हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि उनके आयुश मंत्र जप यज्ञ में शामिल होने के लिए मोदी का एक खास संदेश वाहक दिल्ली से वाराणसी रवाना होगा। सनद रहे कि जब पहली बार वाराणसी को अपना संसदीय क्षेत्र बनाने के लिहाज़ से मोदी राजनाथ सिंह को साथ लेकर गुरू पुष्य योग में काशी पधारे थे तब पहली बार उनकी आचार्य धनपाठी से मुलाकात हुई थी और तब मोदी को आचार्य की ओर से यह आशीर्वाद प्राप्त हुआ था कि जिस गुरू पुष्य योग में वे काशी पधारे हैं वह इतना शुभ है कि उनका विजय रथ अब हमेशा आगे बढ़ता रहेगा और वे सफलता का एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। सनद रहे कि 17 अक्तूबर को भारत के चुने हुए पंडितों व आचार्यों का जो 150 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जापान एक विशेष यज्ञ के लिए जा रहा है, उसकी अगुवाई भी आचार्य धनपाठी ही कर रहे हैं। जापान में पंडितों का यह महादल वहां सुख-समृद्धि के लिए पंच महायज्ञ करेंगे, जिसमें गणपति, शिव, दुर्गा, विश्णु व सूर्य की अराधना होती है, और चारों वेदों का परायण होता है। इस 150 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में अधिकांश विद्वान काशी के हैं। सूत्र बताते हैं कि भारत की ओर से जापान में यह पंच महायज्ञ भी मोदी की एक सुविचारित विदेश नीति का अहम हिस्सा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!