…और अंत में

May 14 2017


सूत्रों की मानें तो दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को संघ के एक शीर्ष पदाधिकारी का फोन गया, उनसे कहा गया कि बतौर स्पीकर उनके पास तो असीमित अधिकार है, वे चाहे जिस विधायक को डिस्क्वालीफाई कर सकते हैं, सो संघ के ये नेता चाहते थे कि गोयल साहब उनसे मिल जुल कर कोई बड़ा निर्णय लें। सूत्र बताते हैं कि इसके जवाब में गोयल साहब ने जो कहा उससे संघ नेता की नींद ही उड़ गई, दरअसल गोयल और हर्षवर्द्धन में छत्तीस का आंकड़ा है, सो सूत्रों की मानें तो गोयल साहब ने छूटते ही कहा-’आप हर्षवर्द्धन को पार्टी से निकाल दो, फिर मैं आपके साथ बैठ कर साझा निर्णय लेने को तैयार हूं। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!