ओबामा का मोदी-प्रेम

October 05 2014


अमरीका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन और स्टेट डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी जॉन कैरी द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में दिया गया लंच सिर्फ इस वजह से देर से शुरू हो पाया, क्योंकि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जरूरी औपचारिकताओं को ताक पर रखते हुए स्वयं मोदी को अपने साथ ‘ड्राइव’ पर ले गए, यहां तक कि जब मोदी उक्त लंच में पहुंचे तो ओबामा ने उनसे आग्रह किया कि चूंकि वे उपवास पर हैं, सो कम बोलें। कार में भी मोदी और ओबामा किसी दो पुराने मित्रों की तरह बेतकल्फी से बतिया रहे थे, एक गाइड की मानिंद ओबामा मोदी को महत्त्वपूर्ण स्थलों व स्मारकों के बारे में विस्तार से बता रहे थे। ओबामा ताजा-ताजा शिकागो से लौटे थे, सो वे वहां से खास तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री के लिए ‘वर्ल्ड पार्लियामेंट ऑफ रिलीजन’ पर 121 साल पुरानी वह पुस्तक लेकर आए थे, जिसमें स्वामी विवेकानंद का भी एक लेख संग्रहित था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!