अब क्या करें आईबी |
February 08 2014 |
इशरत जहां मामले में आईबी के वे चारो अधिकारीगण जिनका नाम चार्जशीट में आया है, सूत्रों की मानें तो वे जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाले हैं, ये खुलासे इतने बड़े हो सकते हैं कि इससे यूपीए सरकार व दस जनपथ की नींव डगमगा सकती है, ये खुलासे इस बात को लेकर हो सकते हैं कि पिछले दस वर्षों में यूपीए गवर्मेंट के कुछ कर्णधारों ने किस तरह से आईबी व इन जैसी खुफिया एजेंसियों का बेज़ा इस्तेमाल किया है। ये खुलासे इतने बड़े हो सकते हैं कि दस जनपथ से जुड़े कई बड़े राजनीतिज्ञों के कैरियर चौपट हो सकते हैं। |
Feedback |