ठंडे पड़ गए पांडा

June 26 2017


ओडिशा के उत्साही चेहरे जय पांडा के आत्मविश्वास पर इन दिनों घड़ों पानी फिर गया है। दिल के अरमां आसुंओं में बह गए की तर्ज पर इन दिनों वे बड़े खोए-खोए से दिख रहे हैं। अपनी पार्टी बीजद और इसके सर्वेसर्वा नवीन पटनायक से नाराज चल रहे राज्यसभा सांसद पिछले काफी वक्त से भाजपा के निरंतर संपर्क में बताए जा रहे थे। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों उनकी पीएम से भी एक अहम मुलाकात हुई। कहते हैं बातों ही बातों में पांडा ने पीएम को बताया कि उनका विदेश नीति पर कितना गहन अध्ययन है, इंडिया-अमेरिका फ्रेंडशिप फोरम के वे पिछले 10 वर्षों से अध्यक्ष हैं। सूत्र बताते हैं कि दरअसल पांडा बीजद छोड़कर भाजपा में आने को तैयार बैठे थे, उनकी इच्छा थी कि उन्हें विदेश मंत्रालय में राज्य स्तर का मंत्री बना दिया जाए। पीएम ने भी उन्हें आशवासन दिया था कि उन्हें एक महती जिम्मेदारी मिलेगी। अब पांडा को नई जिम्मेदारी मिल गई है, उन्हें फिक्की के फ्रेंडशिप फोरम बांटने का अधिकार मिल गया है, वे जर्मनी, इजरायल जैसे देशों में मैत्री फोरम के गठन, उसके संगठन व चेहरे मोहरे को नया लुक देंगे। बिचारे पांडा चले थे मंत्री बनने, बन गए मैनेजर।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!