| …और अंत में |
|
May 03 2016 |
|
राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों के नामांकन को लेकर केंद्र सरकार और महामहिम के बीच असहमतियों की सर्द बयार पसरी रही। सूत्र बताते हैं कि स्वयं प्रधानमंत्री एक न्यूज चैनल के मालिक को मनोनीत करवाना चाहते थे जिनका चैनल ‘राग-मोदी‘ गाने में सिद्दहस्त है। पर राष्ट्रपति की इस बारे में बेहद स्पष्ट राय थी कि किसी भी ऐसे व्यक्ति को ऊपरी सदन में मनोनीत नहीं किया जा सकता जिसके ऊपर फिरौती का केस चल रहा हो। फिर माननीय की ओर से आनंद बाजार समूह के कर्त्ता-धर्त्ता अवीक सरकार का नाम सुझाया गया, कहते हैं स्वयं मोदी को यह नाम मंजूर न था, इसी बात-विचार में सातवें नाम पर पेंच फंसा रहा। |
| Feedback |